पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में बम धमाके में 3 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिला के जलंगी में एक क्रूड बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-30 11:14 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिला के जलंगी में एक क्रूड बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बम तलतली गांव में एक खाली मकान में फटे, जहां कुछ लोग सोमवार रात एक लड़ाई में इसके इस्तेमाल की योजना बना रहे थे। बम फटने से ये उसकी चपेट में आ गए।
मंगलवार को पुलिस ने घटनास्थल पर अन्य सक्रिय बम पाकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
बम निरोधक दस्ते ने बम निष्क्रिय कर दिए।
एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ने कहा कि यह घटना दो गुटों में लड़ाई के कारण हुई। दो गुट नदी के तट पर नाव सेवा पर अपना नियंत्रण करना चाहते थे।