पश्चिम बंगाल : मंदिर में भगदड़ से 2 लोगों की मौत, 26 घायल

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में आज सुबह एक मंदिर की दीवार के एक हिस्से के गिरने से मची भगदड़ के बाद दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई,;

Update: 2019-08-23 13:56 GMT

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में आज सुबह एक मंदिर की दीवार के एक हिस्से के गिरने से मची भगदड़ के बाद दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। कछुआ का लोकनाथ मंदिर काफी पुराना है। भारी बारिश के बाद इसकी दीवार का एक भाग गिर गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए इंतजार कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा किया, जहां कुछ घायलों को भर्ती किया गया है। ममता बनर्जी मृतकों के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

ममता बनर्जी ने गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये व मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।

Full View

Tags:    

Similar News