मिर्जापुर में ट्रक की चपेट में आने से बाराती मृत्यु, मारपीट में घराती की मौत
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के ट्रक की चपेट में आने एक बाराती की मृत्यु के बाद उत्पाती लोगों ने गलतफहमी के चलते घराती पक्ष के एक युवक की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी;
मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र के ट्रक की चपेट में आने एक बाराती की मृत्यु के बाद उत्पाती लोगों ने गलतफहमी के चलते घराती पक्ष के एक युवक की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके भाई को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनार क्षेत्र के छितकपुर गांव बुधवार शाम एक बारात अहरौरा इलाके में खनजादीपुर गांव प्रभाकर सिंह के यहां गई थी। रात लगभग बारह बजे अहरौरा-चकिया मार्ग पर बराती तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय बाराती समर की मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद बरातियों ने जमकर उत्पात मचाया और उसी समय लड़की पक्ष का सुरेंद्र ट्रक लेकर वहां पहुंच गया। बरातियों ने गलतफहमी उसकी पिटाई कर दी , उसे बचाने उसका भाई सरोज गया तो उसे भी पीट कर घायल कर दिया। दोनों भाइयों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेन्टर ले जाया गया। जहाँ सरोज की की मृत्यु हो गई।
घराती और बारातियाें के बीच बबाल की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और किसी तरह शादी की रस्म पूरी कराई।