दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से हल्की ठंड का एहसास दिला दिया है;

Update: 2022-10-07 08:15 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से हल्की ठंड का एहसास दिला दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आई है, जिससे सुबह-सुबह ठंड का एहसास हो रहा है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

इसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News