नक्सलियों के ठिकाने से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए
संयुक्त तलाशी के बाद इन हथियारों और विस्फोटकों को बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-30 18:29 GMT
रांची । झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पलामू पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत मेहता ने कहा कि राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने जगदीशपुर में संयुक्त तलाशी के बाद इन हथियारों और विस्फोटकों को बरामद किया।
दल ने इसके साथ गिलेटिन पाउडर के 85 पैकेट, 50 मीटर कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सलियों की सात फोटो, नक्सली साहित्य और बैनर बरामद किए।