हमारे पास बहुमत, शिवसेना का होगा मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हुए 10 दिन बीच चुके हैं। लेकिन सरकार गठन को लेकर मामला अभी भी साफ नहीं हुआ है;
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हुए 10 दिन बीच चुके हैं। लेकिन सरकार गठन को लेकर मामला अभी भी साफ नहीं हुआ है। शिवसेना अभी भी 50-50 पर अड़ी है और आज इसे लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है जो 175 तक पहुंच सकता है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी शिवसेना का समर्थन करने के संकेत देते हुए कहा कि यदि शिवसेना समर्थन मांगती हैं तो पार्टी विचार कर सकती है।
महाराष्ट्र में बदले सियासी समीकरण के बीच सोमवार को राकांपा के प्रमुख शरद पवार सोनिया गांधी से दिल्ली में मिलेंगे। इस बीच सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंच रहे है। जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से उनकी मुलाकात होगी। इन दोनों की मुलाकात के बाद ही महाराष्ट्र को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।
शिवसेना का मुख्यमंत्री संभव : राकांपा
एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर छिड़े घमासान पर राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी कहा कि अगर शिवसेना कहती है कि उनका मुख्यमंत्री बनेगा तो यह बिल्कुल मुमकिन है। विधानसभा में जो स्थिति है उसमें ये संभव है। लेकिन इसके लिए शिवसेना अपनी भूमिका एकदम साफ करनी होगी। यदि वो खुलकर हमसे समर्थन मांगते हैं तो हम भी अपनी भूमिका बता देंगे। महाराष्टï्र की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का अधिकार दिया है इसलिए सरकार बनाने में हमारी रुचि नहीं है।
विधायकों को धमकाने की कोशिश : शिवसेना
भाजपा से बढ़ती तल्खी बीच सामना ने लिखे लेख में शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 5 नवम्बर के लिए वानखेड़े स्टेडियम बुक कर लिया है। समर्थन जुटाने के लिए विधायकों को डराया जा रहा है। भाजपा को ईडी, पुलिस, पैसा, धाक के दम पर अन्य पार्टियों के विधायक तोड़कर सरकार बनानी पड़ेगी।