शहीदों के बलिदान से हम स्वतंत्र देश के नागरिक : अखिलेश
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-26 03:57 GMT
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उन्हें याद करने का अवसर प्रदान करता है, जिनके असीम त्याग और बलिदान से आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अप्रतिम योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी नमन किया है।