हम आपके हैं कौन के प्रदर्शन के 25 साल पूरे
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं;
मुंबई । सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं।
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी और सूरज बड़जात्या निर्देशित हम आपके हैं कौन 05 अगस्त 1994 को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं। इस फिल्म में सलमान और माधुरी के अलावा मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। अब मेकर्स अगले हफ्ते इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ‘लिबर्टी सिनेमा’ में 09 अगस्त को स्पेशल स्क्रीनिंग प्लान की गई है जिसमें सलमान, माधुरी और फिल्म के बाकी मेंबर्स शामिल होंगे। पूरी टीम पुराने पलों को ताजा करेगी। वे अपने अनुभवों पर बात करेंगे। ‘हम आपके हैं कौन’ को राजश्री प्रॉडक्शन की ही फिल्म ‘नदिया के पार’ का मॉडर्न वर्जन माना जाता है।