हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है, पाक में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक पर बोले राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है;
By : एजेंसी
Update: 2025-05-07 09:16 GMT
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। देर रात हुए इस हमले के बाद बुधवार को भारत के लोग खुश हैं। इस एयर स्ट्राइक पर राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने 'भारत माता की जय' लिखकर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद।’
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!