हम अपनी नन्ही परियों के प्यार में डूबे हुए हैं :किम जॉनसन

टेलीविजन प्रस्तोता किम जॉनसन ने क्रोएशिया मूल के कनाडाई व्यापारी व टेलीविजन शख्सियत रॉबर्ट हर्जवेक के घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है;

Update: 2018-04-24 14:42 GMT

लॉस एंजेलिस | टेलीविजन प्रस्तोता किम जॉनसन ने क्रोएशिया मूल के कनाडाई व्यापारी व टेलीविजन शख्सियत रॉबर्ट हर्जवेक के घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है।

'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, इस जोड़े के घर सोमवार को जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया। किम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें रॉबर्ट दोनों बच्चों को पकड़े हुए हैं। 

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं कभी इतनी खुश हो सकती हूं। हम अपनी नन्ही परियों के प्यार में डूबे हुए हैं। पहले बच्चे का जन्म 23 अप्रैल को सुबह 7.44 पर जबकि दूसरे का 7.45 पर हुआ। "

हालांकि, जोड़े ने बच्चों के नाम की घोषणा नहीं की है। 

Tags:    

Similar News