हमें क्षेत्र में हाल ही में उपजे मतभेदों पर खेद हैं : हैदर अल-अबादी
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मंगलवार को खाड़ी देशों और कतर के बीच हालिया संकट पर खेद जताते हुए इस्लामिक स्टेट को हराने के लिए सभी से सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-07 10:10 GMT
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मंगलवार को खाड़ी देशों और कतर के बीच हालिया संकट पर खेद जताते हुए इस्लामिक स्टेट को हराने के लिए सभी से सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई।
अबादी ने साप्ताहिक मंत्रिमंडलीय बैठक के बाद कहा, "हमें क्षेत्र में हाल ही में उपजे मतभेदों पर खेद हैं।"
गौरतलब है कि सोमवार को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, यमन, लीबिया और मालदीव ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने का आरोप लगाकर उससे राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।