वत्सला ग्रुप ने की मार्ग विभाजक में सफाई

वत्सला संस्था सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत वत्सला हरित क्रांति मिशन की शुरुआत कर दुर्ग मार्ग पर स्थित चैराहे पर;

Update: 2019-07-10 18:20 GMT

बेमेतरा । संस्था सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत वत्सला हरित क्रांति मिशन की शुरुआत कर दुर्ग मार्ग पर स्थित चैराहे पर सभी सदस्य एकत्रित हो वृक्षारोपण के साथ उनकी रख रखाव, स्वच्छता की शपथ ली ।

और राष्ट्रगान के बाद सभी ने मार्ग विभाजक में घरेलू उपयोगी व औषधिय पौधे लगाए तथा कृषि उपज मंडी से चैक तक पूरी साफ-सफाई  की।

वत्सला संस्था ने नगर एवं समस्त महिलाओं, छात्रों को इस मिशन शामिल होने का आव्हान किया। संस्था ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को सुबह 6:30 बजे से मिषन के तहत कार्यक्रम चलाया जावेेगा। 

इस मिशन में गृहणियों के साथ स्कूली बच्चों का टीमवर्क प्रषंसनीय रहा। इसी दौरान पहुंचे मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष होरीसिंग ठाकुर ने वत्सला गु्रप के मिशन में उनके विभाग का पूर्ण सहयोग रहने का आष्वासन दिया।

Full View

Tags:    

Similar News