विधायक की पहल से कोड़ार बांध से छोड़ा जाएगा पानी

विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर अंतत: कोड़ार बांध से पानी छोड़ा जाएगा। बारिश नहीं होने से चिंतित किसानों ने;

Update: 2019-09-05 16:15 GMT

महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर अंतत: कोड़ार बांध से पानी छोड़ा जाएगा। बारिश नहीं होने से चिंतित किसानों ने विधायक श्री चंद्राकर से कोड़ार बांध से पानी छोड़ने की मांग की थी।

जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने कलेक्टर से चर्चा कर किसानों की समस्याएं बताते हुए कोड़ार बांध से पानी छोड़े जाने की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने जल्द पानी छोने की बात कही है।

मालीडीह, पिरदा, खैरझिटी, कौआझर, नांदगांव, बेलसोंडा के किसान रविंद्र चंद्राकर, उत्तम सिन्हा, सुदामा खैरवार, मोहन चंद्राकर, आनंद पटेल, सालिक पटेल, सुनील चंद्राकर, मेवालाल धु्रव, दीपक साहू, नंदलाल सिन्हा, बिसरू सिन्हा, बुधराम, जोहन चंद्राकर, डेविड चंद्राकर, डोमार ध्रुव, रामधन यादव, बिहारी पटेल, गंगाराम तारक, राजेंद्र चंद्राकर सरपंच आदि ने बताया कि वर्तमान समय में फसलों को पानी की नितांत आवश्यकता है।

पानी नहीं मिलने की स्थिति में किसान न तो खाद डाल पा रहा है और न ही निंदाई का काम कर पा रहा है। पानी नहीं मिलने से फसल का बढ़ाव नहीं हो रहा है। ऐेसे में फसल नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।

ऐसी स्थिति रही तो लागत भी निकल नहीं पाएगा। उन्होंने विधायक श्री चंद्राकर से कोड़ार बांध से पानी छोड़ने की मांग की। विधायक श्री चंद्राकर ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए किसानों की समस्या रखते हुए कोड़ार बांध से पानी छोड़ने की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही कोड़ार बांध से पानी छोड़े जाने की बात कही।

Full View

Tags:    

Similar News