भीषण गर्मी में निस्तारी के काम आ रहा खदान का पानी
इस भीषण गर्मी में निस्तारी से निजात दिला रही है....;
डभरा। इस भीषण गर्मी में निस्तारी से निजात दिला रही है। ग्राम बासीन के सामाजिक कार्यकर्ता बरतराम बर्मन के पत्थर खदान में लबा लब पानी भरा हुआ है। जो आज ग्राम बासीन घोघरी नायकटाड़ा सहित आस पास के गांवो के निस्तारी के लिए बरदान साबित हो रहा है।
गांवो के तालाबों में नहरों से पानी नहीं पहुंचा गावं के तालाब पोखरी बधान नाला सब सुख चुका है, परन्तु ग्राम बासीन के बरतराम बर्मन के पत्थर खदान में भरा हुआ पानी आज तीन गांवो की निस्तारी कर रहा है। खदान में पानी भरा हुआ है।
जिसका आनंद बच्चे बुढ़े महिलाए सब उठा रहे है,सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रहता है,इस पत्थर खदान में बच्चे कूद-कूद कर डुबकी लगाकर गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते है। वहीं हर कोई इस पत्थर खदान के पानी को देखकर इस भीषण गर्मी में नहाना चाहता है,ग्राम बासीन व घोघरी के लिए निस्तारी के लिए यही खदान है,जो ग्रामीणों के लिए बरदान साबित हो रहा है।