सेक्टर-19 में फटी सीवरेज लाइन से रिस रहा पानी

सेक्टर-19 के बी ब्लाक में सीवरेज लाइन फट गई है। इसके चलते गंदा पानी सड़क व घरों में जा रहा;

Update: 2018-08-28 16:47 GMT

नोएडा। सेक्टर-19 के बी ब्लाक में सीवरेज लाइन फट गई है। इसके चलते गंदा पानी सड़क व घरों में जा रहा है। शिकायत के बाद प्राधिकरण ने यहा जुगाड़ बनाकर इसे व्यवस्थित कर दिया था। लेकिन दोबारा से यहा वहीं स्थिति हो गई है।

ऐसे में सेक्टर-19 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष द्वारा मामले की शिकायत प्राधिकरण से की है। वहीं, सेक्टर-29 की तरह ही सेक्टर-19 में लोगों ने जमकर अतिक्रमण कर रखा है। 

इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की गई। लेकिन इसका निस्तारण नहीं किया गया। लिहाजा प्राधिकरण अधिकारी सेक्टर का निरिक्षण कर यहा सिवरेज लाइन की मरम्मत कराए साथ ही सेक्टर में बढ़ रहे अवैध निर्माण पर शिकंजा कसे। ताकि यहा रहने वाले निवासियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।  

Tags:    

Similar News