वासनिक बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी महासचिव
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया का इस्तीफा स्वीकार कर श्री मुकुल वासनिक को प्रदेश का नया प्रभारी बनाया है।
By : एजेंसी
Update: 2020-04-30 18:13 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया का इस्तीफा स्वीकार कर श्री मुकुल वासनिक को प्रदेश का नया प्रभारी बनाया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री वासनिक काे यह अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। श्री वासनिक केरल तथ तमिलनाडु और पुड्डुचेरी प्रदेश कांग्रेस के भी प्रभारी महासचिव हैं।
पार्टी ने मध्य प्रदेश के अब तक प्रभारी रहे श्री बावरिया के काम की सरहाना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सरहानीय काम किए हैं। श्री बावरिया ने स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दिया था।