मेडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय की भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर

मेडिकल कालेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर शशिकांत साहू के खिलाफ मामला दर्ज;

Update: 2018-06-17 13:46 GMT

रुपए लेकर भागने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज 
रायगढ़। स्व लखीराम मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम से वसूली गई लाखों की रकम लेकर फरार होने के मामले में चक्रधर नगर पुलिस थाने में मेडिकल कालेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर शशिकांत साहू के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

जबकि आरोपी डॉ शशिकांत साहू लगभग 3 करोड़ रुपए लेकर फरार हो चुका है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह बताया था कि शशिकांत साहू ने वार्ड ब्वाय के भर्ती के नाम पर 2 लाख रुपए की रकम ली थी और अचानक वह फरार हो गया।

वहीं मेडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय की भर्ती के नाम पर शाशिकांत साहू ने लगभग 50 से 60 लोगों से 2 से 5 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल ली थी और इस वसूली में सीधे-सीधे मेडिकल कालेज के डीन सीएल आदिले का पूरा हाथ होने की बात कही जा रही है, पर पुलिस को अभी और बयान लेने हैं जिसमें पुख्ता होनें के बाद वे अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे।

यहां यह बताना लाजमी होगा कि स्व. लखीराम मेडिकल कालेज में अलग-अलग भर्तियों में भी कई अनियमितताओं को बड़ी चालाकी से अंजाम दे दिया गया है और इन भर्तियों में होने वाली गड़बड़ी पर न तो राज्य शासन से संज्ञान लिया है और न ही जिले के अधिकारियों ने कोई ध्यान दिया।

इतना ही नही भ्रष्टाचार की बहती गंगा में कुछ नेताओं ने भी चुप्पी साध ली है। बताया यह भी जाता है कि जगदलपुर से लेकर बिलासपुर तक अपने विवादास्पद कार्यों के साथ-साथ अनेक घोटालों में लिप्त सीएल आदिले को न तो कलेक्टर की परवाह है और न ही किसी नेता की। 

डीन को नहीं किसी की परवाह
जानकार सूत्र यह भी बताते हैं कि मेडिकल कालेज का डीन कलेक्टर टीएल बैठक में भी नहीं आते। साथ ही साथ ही वे कलेक्टर को भी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर मानते हैं और इसलिए शुरूआत से ही स्व. लखीराम मेडिकल कॉलेज विवादास्पद नियुक्तियों के नाम पूरे छत्तीसगढ़ में बदनाम हो रहा है।

इतना ही नहीं आज भी इस मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले भविष्य के डॉक्टर मान्यता नहीं मिलने से परीक्षा के लिए बिलासपुर जाते हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज को खुले लंबा वक्त बीत चुका है और ऐसे में उसे परीक्षा का अधिकार तक नहीं मिलना बताता है कि यहां के डीन ने मेडिकल कालेज के लिए किस तरह की कोशिश की है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक झा का कहना था कि आरोपी शशिकांत साहू की तालाश जारी है। उसके कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं और इसमें कोई भी अन्य शामिल होना पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

जिन लोगों को शशिकांत ठगी का शिकार बनाया है उन्हें भी सामने आ कर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।   

Tags:    

Similar News