फिल्म ' बाजार 'की रिलीज के लिए सही दिन का इंतजार: निखिल आडवाणी

फिल्म 'बाजार' की रिलीज के बारे में फिल्मकार निखिल आडवाणी का कहना है कि वह सैफ अली स्टारर इस फिल्म की रिलीज के लिए सही दिन का इंतजार कर रहे;

Update: 2018-08-12 13:39 GMT

मेलबर्न। फिल्म 'बाजार' की रिलीज के बारे में फिल्मकार निखिल आडवाणी का कहना है कि वह सैफ अली स्टारर इस फिल्म की रिलीज के लिए सही दिन का इंतजार कर रहे हैं। मेलबर्न में आईएफएफएम में 'चेंजिंग लैंडस्केप एंड फ्यूचर ऑफ सिनेमा' पर पैनल चर्चा के दौरान निखिल ने सही समय पर फिल्म की रिलीज के महत्व पर बात की। 

निखिल ने 'हिचकी' की रिलीज के लिए सही तारीख का चुनाव करने पर यशराज फिल्म्स का हवाला देते हुए कहा, "फिल्म के लिए जितना संभव हो सही करें।"

उन्होंने कहा, "हम सिर्फ सही दिन की तलाश में हैं।"
 

Tags:    

Similar News