वीवीपैट नवंबर से पहले होगी मुकम्मल : निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग वीवीपैट यानी वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल से अगला आम चुनाव करवाने की मुकम्मल तैयारी में जुटा है;

Update: 2018-07-26 00:56 GMT

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग वीवीपैट यानी वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल से अगला आम चुनाव करवाने की मुकम्मल तैयारी में जुटा है। आयोग ने बुधवार को कहा कि अब तक 5.88 लाख वीवीपैट बनाए जा चुके हैं और बाकी नवंबर तक तैयार हो जाएंगे जिससे 2019 के आम चुनाव से पहले तैयारी करने का समय मिल जाएगा। 

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को एक रिपोर्ट में बताया कि शुरुआत में प्रौद्योगिकी स्थिरीकरण और डिजाइन से संबंधित जरूरी सुधार को शामिल करने को लेकर वीवीपैट की डिलीवरी में विलंब हुआ। 

आयोग ने कहा कि सभी वीवीपैट नवंबर 2018 से पहले मिल जाएंगे और चुनाव से पहले की तैयारी करने के लिए आवश्यक समय मिल जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2019 में सभी मतदान केंद्रों के लिए सौ वीवीपैट की सौ फीसदी जरूरतों की पूर्ति के लिए आयोग ने सरकार द्वारा संचालित कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 16.15 लाख वीवीपैट बनाने का ऑर्डर दिया गया है। 

अब तक दोनों कंपनियों ने 5.88 लाख वीवीपैट तैयार किया है और 10.27 लाख वीवीपैट नवंबर के अंत तक वे मुहैया करवाएंगी। 

Full View

Tags:    

Similar News