वीवीआईपी नहीं आम आदमी को आया गुस्सा जब राजनिवास में कार सहित नहीं मिला प्रवेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कार सहित राजनिवास में प्रवेश न मिलना इतना नागवार गुजरा कि समूची व्यवस्था में हडकंप मच गया;

Update: 2018-01-25 00:42 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कार सहित राजनिवास में प्रवेश न मिलना इतना नागवार गुजरा कि समूची व्यवस्था में हडकंप मच गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के पदाधिाकारियों ने यह नराजगी ट्वीट कर जताई और कहा कि राजनिवास में आयेाजित गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कारों के काफिले को प्रवेश नहीं मिला और उन्हें प्रवेश में भी देरी हुई। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ ही प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मांग कर दी कि सीसीटीवी फुटेज जारी होने चाहिए ताकि देश देख ले कौन कार से गया और पैदल चल कर।

इसके बाद सफाई देने उतरी दिल्ली पुलिस ने कहा कि राजनिवास में स्थानाभाव देखते हुए तय किया था कि केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार किसी भी पदाधिकारी के वाहनों को राजनिवास में प्रवेश न दिया जाए, इसके लिए समीप ही प्रबंध किए गए थे। इस मामले में भी सुरक्षा के लिए किए गए सभी प्रबंधों के अनुकूल ही प्रक्रिया को अपनाया गया है।

हालांकि आप विधायक कपिल मिश्रा ने जरूर चुटकी ली कि आप तो वीवीआईपी संस्कृति के खिलाफ थे, लेकिन अब बहुत गुस्सा हैं कि मुख्यमंत्री को प्रवेश के लिए कुछ मिनट का इंतजार करना पड़ गया व कुछ पैदल चलना पड़ा। आम आदमी नहीं हैं ये, मां का लाडला बिगड़ गया।

Full View

Tags:    

Similar News