सीनेट की सीटों के लिए पाकिस्तान में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेंबलियों में मतदान जारी

पाकिस्तान में सीनेट की सीटों के लिए शनिवार को राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेंबलियों में मतदान जारी है;

Update: 2018-03-03 17:51 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान में सीनेट की सीटों के लिए शनिवार को राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेंबलियों में मतदान जारी है। सीनेट की इन 52 सीटों के लिए 133 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।

डॉन न्यूज के मुताबिक, संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 104 सांसद होते हैं, जिनमें से प्रत्येक का छह वर्षो का कार्यकाल होता है।  इन सभी का चुनाव एक साथ नहीं होता। इनमें से आधे सीनेटरों का चुनाव एक बार जबकि बाकी का तीन साल बाद होता है। 

साल 2018 में 52 सीनेटर्स सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं जबकि अन्य 52 का चुनाव 2015 में किया गया था और ये 2021 में सेवानिवृत्त होंगे।

सीनेट की 52 सीटें खाली होने जा रही हैं, जिनमें से 46 चार प्रांतीय असेंबलियों द्वारा जबकि दो नेशनल असेंबलियों और चार संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीए) का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों द्वारा भरी जाएंगी।

डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसद भवन और चार प्रांतीय असेंबलियों में स्थापित सभी मतदान केंद्रों के बाहर रेंजर्स और फ्रंटियर कॉर्प्स कर्मियों को तैनात किया गया है।

मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगी।

Tags:    

Similar News