मप्र के झाबुआ में 27 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के लिए आज आज सुबह सात बजे से मतदान जारी;
झाबुआ । मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। पहले पांच घंटों में 12 बजे तक 26.76 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके थे। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के भानु भूरिया और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, झाबुआ के उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान का दौर शुरू हुआ। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें लग गई थी। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। कई मतदान केंद्रों में रफ्तार काफी तेज है, दोपहर 12 बजे तक 26.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, डेढ़ घंटे पहले अर्थात प्रात: साढ़े पांच बजे मोकपोल किया गया। मतदान की सेक्टर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जिले में चार सीआईएसएफ की कंपनी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर तैनात की किए गए हैं, वहीं एसएएफ की चार कंपनी के जवान एवं अन्य जिलों से आए 600 पुलिस कर्मी मतदान केन्द्रों पर तैनात किए गए हैं।
यहां कुल 2,77599 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 1,39,330 पुरूष मतदाता, 1,38266 महिला मतदाता एवं तीन ट्रांसजेंडर मतदाता है। विधानसभा झाबुआ में कुल 356 मतदान केंद्रो पर दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
ज्ञात हो कि, झाबुआ उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया का भाजपा के भानु भूरिया से है। कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां उप चुनाव जी. एस. डामोर के सांसद निर्वाचित होने के कारण हो रहा है। इस उप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी।