राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म, मतगणना जारी
राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग अब खत्म और 6 राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-03-23 17:50 GMT
नई दिल्ली। राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग अब खत्म और 6 राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है।
इन सीटों पर आज सुबह 9 बजे शुरू हुई वोटिंग प्रकिया शाम चार बजे खत्म हुई। जिन 6 राज्यों की 25 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हुए उनमें यूपी की 10 सीटें, पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2 और केरल व छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट शामिल है।
यूपी के राज्यसभा चुनावों में जोड़- तोड़ की राजनीति देखने को मिली। बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट डाला। उन्होनें अन्तरआत्मा का हवाला देते हुए अपना वोट भाजपा के पक्ष में दिया। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया।
आपको बता दें कि थोड़ी देर में फैसला आ जाएगा। मतगणना जारी है।