मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें : राकेश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने 21 अक्टूबर को कल झाबुआ उपचुनाव में हो रहे मतदान में मतदाताओं को निर्भीकता होकर मतदान करने की अपील की है;

Update: 2019-10-21 01:51 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने 21 अक्टूबर को कल झाबुआ उपचुनाव में हो रहे मतदान में मतदाताओं को निर्भीकता होकर मतदान करने की अपील की है।

भाजपा कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव झाबुआ क्षेत्र की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के लिए अपने प्रत्याशी चयन करने का अवसर देता है। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और लोकतंत्र के प्रति दायित्व है। हमें क्षेत्र का भविष्य तय करने के लिए मतदान करना है। 21 अक्टूबर को निर्धारित समय पर अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करें।

Full View

Tags:    

Similar News