मतदाता सत्यापन आज से
जनपद सभागार में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत अनुविभागीय अधिकारी बी एस मरकाम ने तहसील पिथौरा के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचरियो को 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी;
पिथौरा। जनपद सभागार में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत अनुविभागीय अधिकारी बी एस मरकाम ने तहसील पिथौरा के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचरियो को 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।
सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने स्वयं और अपने परिवार पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची की प्रविष्टियो की डिजिटल तरीके से जांच एवं सत्यापन करने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में बी एस नेताम, नायब तहसीलदार सतीश रामटेके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप प्रधान , विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी तारा अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक कुमार, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ एसएस तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी चंदूलाल साहू, सहित सभी राजस्व निरीक्षक, समस्त पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत, आदिम जाति विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।