रमजान में वोटिंग पर चुनाव आयोग बोला, शुक्रवार या त्यौहार के दिन मतदान नहीं
चुनाव आयोग ने कहा कि रमजान के पूरे महीने ही चुनाव न हों, ऐसा नहीं हो सकता है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-11 17:44 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तारिखों की घोषणा के बाद रामजान को लेकर उठे विवाद पर चुनाव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी शुक्रवार या त्योहार के दिन मतदान नहीं हैं।
साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि रमजान के पूरे महीने ही चुनाव न हों, ऐसा नहीं हो सकता है।
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 2 जून से पहले नई सरकार का गठन जरूरी था इसलिए तारिखों को और बदला नहीं जा सकता था।
आयोग ने इसका पुरा ध्यान रखा है कि किसी भी शुक्रवार को अथवा किसी पर्व के दौरान मतदान न हो।