मोदी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना : तृणमूल

तृणमूल युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि आम चुनाव के बाद श्री मोदी ही प्रधानमंत्री बने जिसका मतलब श्री मोदी को वोट देना पाकिस्तान को मतदान करने जैसा है

Update: 2019-04-20 01:57 GMT

नलहाटी। तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुरुवार को हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि आम चुनाव के बाद श्री मोदी ही प्रधानमंत्री बने जिसका मतलब श्री मोदी को वोट देना पाकिस्तान को मतदान करने जैसा है।

श्री बनर्जी ने बीरभूमि लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा , “ विजय माल्या, नीरव मोदी और सभी दंगाई और देशद्रोही मोदी को चाहते हैं जबकि कामकाजी वर्ग के लोग ममता बनर्जी के पक्ष में हैं।”

उन्होंने कहा ,“ यह आप लोगों काे सोचना है कि आप माेदी को वोट देंगे अथवा ममता को। सांसद ने दावा किया कि जिन पांच लोक सभा सीटों पर चुनाव हुआ है वे सभी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में गये हैं।

उन्होंने कहा ,“ अमित शाह जो न तो बांग्ला बोल सकते हैं और न ही लिख सकते हैं ,पर कहते हैं कि लोक सभा की 23सीटें उनकी पार्टी की झोली में जायेगी। क्या यह सही है? मैंने ऐसा खराब प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा। अगर चौकीदार चोरी करता है तो मैं 100 बार कहूंगा कि चौकीदार चोर है।” 

श्री बनर्जी ने कहा,“ सीमा सुरक्षा बल का जवान तेज बहादुर यादव चुनाव में मोदी के खिलाफ खड़ा है। माेदी स्वयं को नकली चौकीदार बता कर सेना के साथ राजनीति कर रहे हैं। क्या आप एक एेसे प्रधानमंत्री को चुनेंगे जो सेना से साथ राजनीति करता है, बंगाल की अनदेखी करता है,चीजों की कीमतें बढ़ता है और नोटबंदी के माध्यम से देश को पीछे ढकेलता है? ”

उन्होंने सवाल किया,“ नोटबंदी किस लिए की गयी? भाजपा ने इसके माध्यम से अपनी तिजोरी भरी। हम इसका हिसाब लेंगे। उनके पांच साल के शासन में गरीबों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में विदेशी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर श्री माेदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो दो दोनों देशाें के बीच समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News