11 दिसंबर को मिस्र का दौरा करेंगे व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 11 दिसंबर को मिस्र का दौरा करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-08 10:22 GMT
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 11 दिसंबर को मिस्र का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
On December 11, the President will arrive in Egypt on a working visit https://t.co/4mqPsLbUVw
पुतिन इस दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार और पश्चिम एशिया से जुड़े मुद्दों समेत अन्य द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होने के आसार हैं।