VJ Chitra Suicide: होटल में मिला मशहूर अभिनेत्री का शव, डिप्रेशन में होने का दावा
साल 2020 जाते जाते भी न जाने कितनों को अपने साथ ले जा रहा है
नई दिल्ली। साल 2020 जाते जाते भी न जाने कितनों को अपने साथ ले जा रहा है। अभी 7 दिसंबर को ही एक युवा अभिनेत्री की कोरोना से मौत हो गई थी जिससे टीवी इंडस्ट्री में मातम छा गया था तो वहीं आज बुधवार को एक मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा की मौत की खबर आई है। जी हां आज खबर आई की साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा जिनकी उम्र मात्र 28 साल है उन्होंने सुसाइड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चित्रा का शव उनके होटल के कमरे में लटकता मिला।
जानकारी के मुताबिक चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। होटल के कमरे में उनका शव लटका पाया गया है। खास बात ये है कि उन्होंने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी। सगाई के बाद वो अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थी। फिल्हाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और अब चित्रा के मंगेतर से भी पुलिस पूछताछ करने वाली हैं।
जानकारी के मुताबिक चित्रा शो की शूटिंग कर रहीं थी और कल भी करीब रात करीब 2:30 बजे वो होटल वापस लौटी थीं। चित्रा के मंगेतर हेमंत ने बताया कि चित्रा आने के बाद नहाने का बोल कर अंदर गई औऱ काफी देर बाद भी वापस नहीं आईं। उ्नहोंने आगे बताया कि "चित्रा जब वापस नहीं आईं तब मैने दरवाजा भी खटखटाया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद मैंने होटल मैनेजमेंट से ये बात बताई। उसके बाद डुप्लीकेट चाभी से दरवाजा खोला गया तो चित्रा का शव सीलिंग से लटकता मिला।"
आपको बता दें कि दावा किया जा रहा है कि वीजे चित्रा काफी समय से डिप्रेशन में थी इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।