विवेकानंद स्टेडियम का दस्तावेज 10 दिनों बाद भी जांच समिति को नहीं हो पाया उपलब्ध
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकार्पण के दौरान 4 करोड़ से भी उपर की लागत से निर्मित मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम को नगर की शान एवं विकास का पर्याय बताया था;
कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर कहा था जांच रिपोर्ट सौपने
बेमेतरा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकार्पण के दौरान 4 करोड़ से भी उपर की लागत से निर्मित मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम को नगर की शान एवं विकास का पर्याय बताया था।
बीते लगभग 10 दिनों पूर्व आई तूफान व आंधी ने इस शान व विकास को धराशायी करते हुए निर्माण के खोखलापन एवं उस पर हुए भ्रष्टाचार को जनता के बीच उजागर कर दिया।
हालांकि इस संबंध में त्वरित हरकत में आये कलेक्टर ने मौके पर जाकर न सिर्फ हुए नुकसान का मुआयना किया बल्कि 3 विभागों के कार्यपालन यंत्री की जांच टीम की घोषणा करते 1 सप्ताह के भीतर जांच पुरी कर रिपोर्ट सौपने कहा था किन्तु जानकारीनुसार दुर्भाग्यजनक पहलू यह है कि इस जांच समिति को अब तक नगर पालिका प्रषासन के द्वारा स्टेडियम निर्माण के दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
चर्चा में लगी अब जाकर मुहर : धराशायी स्टेडियम की जांच में लगातर हो रहे विलंब को लेकर नगर के नागरिको के बीच चर्चा में शासन-प्रशासन की किरकिरी होने लगी है। प्रारंभिक तौर पर यह समझ में आ रहा है कि तात्कालिक सीएमओ नगर पालिका एवं स्टेडियम निर्माण में लगे ठेकेदार के सांठगांठ के चलते उसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।
जिसके परिणाम स्वरुप नगर में आई आंधी तूफान ने स्टेडियम के दीवार व टीन शेड के उड़कर आसपास के खेतो में बिखर जाने से उसकी मजबूती को सामने ला दिया। यहां बताना जरूरी होगा कि स्टेडियम के गिरने की घटना शाम के स्थान पर प्रात: हुई होती तो घटना का स्वरूप नगर को झकझोर देने वाली अतिदुखदायी रही होती क्योंकि प्रात: सैकड़ो युवको का समूह स्टेडियम में खेल खेलते रहते थे।
स्टेडियम निर्माण में शासन द्वारा स्वीकृत करोड़ों रुपए की राशि के बंदरबांट की उन दिनों की नगर में होती चर्चा अब स्पष्ट रूप से सामने आकर उस पर मुहर लगा चुकी है। धराशायी स्टेडियम के संबंध में जांच टीम में शामिल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोष कुमार साहू ने बतलाया कि 1 सप्ताह के भीतर स्टेडियम की जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौपना था लेकिन जांच के लिए संबंधित विभाग ने अब तक दस्तावेज ही जांच समिति को उपलब्ध नहीं करवाया है।
दस्तावेज प्राप्त होने उपरांत ही जांच कमेटी मौके पर जाकर स्टेडियम में हुए आंधी तूफान से नुकसान की जांच करेगी। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र प्रेषित कर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम निर्माण से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज जांच कमेटी को शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु पत्र व्यवहार किया गया है तथा दूरभाष पर सीएमओ से चर्चा भी की गई है।