हिमालय में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे विवेक
फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री इस वक्त हिमालय में हैं और एक सूत्र का कहना है कि वह वहां सिर्फ छुट्टियां मनाने नहीं गए
मुंबई। फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री इस वक्त हिमालय में हैं और एक सूत्र का कहना है कि वह वहां सिर्फ छुट्टियां मनाने नहीं गए हैं, बल्कि अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। विवेक की यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं के संहार पर आधारित है।
View this post on InstagramA post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) on
एक सूत्र के मुताबिक, फिल्म से जुड़े शोध कार्य खत्म हो चुके हैं और अभी फिल्म स्क्रिप्टिंग के चरण में है।
अग्निहोत्री ने कहा, "'द कश्मीर फाइल्स' निश्चित रूप से काम करने लायक एक चुनौतीपूर्ण और वृहद विषय है, लेकिन अभी फिल्म के बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "प्रकृति की सुंदरता, ऊर्जा और सकारात्मकता से भरपूर कैलाश की इस भूमि में आने का अनुभव दैवीय है। एक रचनात्मक इंसान हमेशा इन्हीं सारी चीजों के लिए तरसता है।"
विवेक की इस फिल्म में अनुपम खेर एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। उनकी अब तक की आखिरी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' पिछले साल अप्रैल में रिलीज हुई थी।