कोरोना को गंभीरता से लेने की अपील की विवेक तन्खा ने

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज सभी से कोरोना को गंभीरता से लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि राजनीति बाद में भी की जा सकती है।;

Update: 2020-07-25 17:48 GMT

भोपाल । राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज सभी से कोरोना को गंभीरता से लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि राजनीति बाद में भी की जा सकती है।

श्री तन्खा ने ट्विटर के माध्यम से जारी अपने वीडियो संदेश में कहा है कि वे सभी से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना को गंभीरता से लिया जाए। राजनीति बाद में की जा सकती है। अभी सबका सुरक्षित रहना आवश्यक है।

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज काेरोना संक्रमित पाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। लेकिन यह भी आवश्यक है कि यदि हम सुरक्षित नहीं रहे, तो आने वाले समय में यह लगभग सभी परिवारों में पहुंचेगा।

श्री तन्खा ने कहा कि वैसे तो कोरोना पूरे देश में फैल रहा है, लेकिन वे मध्यप्रदेश की बात करना चाहते हैं। यहां चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि वे किसी एक राजनैतिक दल से नहीं, सबसे अपील करते हैं कि कोरोना काे गंभीरता से लिया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना अब दिल्ली में कम हो रहा है, लेकिन देश के 'टियर टू' और 'टियर थ्री' शहरों में यह फैल रहा है। धीरे धीरे गांवों में पहुंचेगा और स्थिति भयावह होगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News