पोंड में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
ग्राम पोंड़ में जय चम्पेष्वर मिस्त्री संघ के तत्वाधान में विष्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-19 16:28 GMT
नवापारा-राजिम। ग्राम पोंड़ में जय चम्पेष्वर मिस्त्री संघ के तत्वाधान में विष्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें सभी राज मिस्त्रीयों के द्वारा विधिवत् भगवान विष्वकर्मा जी के मुर्ति स्थापित कर पूर्णआहुति के साथ पूजा-अर्चना किया।
तत्पष्चात् भगवान विष्वकर्मा जी का भव्य शोभा यात्रा पुरे ग्राम में भ्रमण कराया गया। जय चम्पेष्वर मिस्त्री संघ के ठेकेदार बबलु यादव ने सभी को विष्वकर्मा जयंती का बधाई देते हुए कहा कि भगवान विष्वकर्मा हम मिस्त्रीयों का अराध्य देवता है इनके कृपा से ही हम ये विषाल भवनो का निर्माण कर पाते है। इस अवसर पर मुरली यादव, रामजी साहू, शिवकुमार वर्मा, तुका निर्मलकर, माखन वर्मा के साथ संघ के सभी सदस्यगण जयंती में शामिल हुए।