विश्वजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट से जीते
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं
By : एजेंसी
Update: 2017-08-28 11:50 GMT
पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं।
राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रॉय नाइक को 10066 मतों से हराया। राणे को 16,167 वोट मिल हैं जबकि श्री नाइक को 6101 तथा निर्दलीय उम्मीदवार को 316 वोट मिले हैं।