भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखेंगे विशाल जेठवा 

'पेशवा बाजीराव' के मशहूर अभिनेता विशाल जेठवा अगले पौराणिक धारावाहिक 'चक्रधारी अजय कृष्ण' में भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखेंगे;

Update: 2017-08-13 12:09 GMT

मुंबई। 'पेशवा बाजीराव' के मशहूर अभिनेता विशाल जेठवा अगले पौराणिक धारावाहिक 'चक्रधारी अजय कृष्ण' में भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखेंगे। विशाल शो में भगवान कृष्ण के रूप में भावेश बालचंडानी की जगह नजर आएंगे।

विशाल ने कहा, "मुझे पौराणिक और ऐतिहासिक शो हमेशा से आकर्षित करते हैं और हालांकि, जब भी मुझे पूरी शैली का प्रस्ताव मिला तो मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा और हां कह दिया। मैंने 'चक्रधारी अजय कृष्ण' का एपिसोड देखा। मैं इस शो का हिस्सा बनकर और भगवान कृष्ण की भूमिका निभा कर खुश हूं।"

'चक्रधारी अजय कृष्ण' का प्रसारण टेलीविजन चैनल बिग मैजिक पर होगा।

Tags:    

Similar News