चलती कार में लगी आग, महिला की मौत

विशाखापट्नम ! अांध्र प्रदेश के विशाखपट्नम के गीद्दापालेम में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक चलती कार में आज अचानक आग लग गयी जिससे कार में बैठी महिला की मौत हो गयी।;

Update: 2017-04-20 23:50 GMT

विशाखापट्नम !   अांध्र प्रदेश के विशाखपट्नम के गीद्दापालेम में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक चलती कार में आज अचानक आग लग गयी जिससे कार में बैठी महिला की मौत हो गयी। 
पुलिस ने बताया कि चलती कार में अचानक अाग लग गयी जिसकी चपेट में कार चालक रामाना और पत्नी पी नागमणि आ गईं। स्थानीय लोगों की मदद से रामाना कार से बाहर निकल गये लेकिन आग के अचानक बढ़ने के कारण नागमणि को बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी मौत हो गयी। 
उन्होंने बताया की आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अंदेशा है कि इंजन और एसी के ज्यादा गर्म होने के कारण कार आग की चपेट में आ गयी। 

Tags:    

Similar News