यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासी का वीजा मामला ऑनलाइन वायरल

दुबई में रह रहे एक भारतीय प्रवासी के पासपोर्ट को छीनने और बैंक लोन के बदले जमानत के रूप में रखे जाने की बात ट्विटर पर वायरल हो गई है।;

Update: 2019-10-12 15:24 GMT

दुबई । दुबई में रह रहे एक भारतीय प्रवासी के पासपोर्ट को छीनने और बैंक लोन के बदले जमानत के रूप में रखे जाने की बात ट्विटर पर वायरल हो गई है। दुबई पुलिस को किए गए जहीर सरकार के ट्वीट के अनुसार, उसने कहा कि उसे एक मिस्र नागरिक दुबई लेकर आया था और दो साल की अवधि के लिए उसे वीजा मिल गया था।

खलीज टाइम्स ने  बताया कि वीजा पर मुहर लगने के बाद उस आदमी ने जहीर के लिए लोन लिया और सारे पैसे खुद ले लिए।

मिस्र नागरिक ने जहीर का पासपोर्ट बैंक लोन के बदले गारंटी के तौर पर जमा करवा दिया।

जहीर ने दुबई पुलिस को यह भी कहा कि जिस स्थिति में वह पकड़ा गया था उसके कारण वह काफी परेशान था और उसका संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का वीजा एक साल से भी अधिक समय पहले खत्म हो चुका है।

दुबई पुलिस ने यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय में जाकर आदमी की याचिका का जवाब दिया।

मंत्रालय ने जहीर को उसकी समस्या के बारे में विस्तृत स्पष्टीकरण देने को कहा है और साथ में इस बात की पुष्टि करने के लिए भी कहा है कि क्या उसका पासपोर्ट उनके कर्मी द्वारा रखा गया है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस तरह के मामले में वह शिकायत कर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News