तबीयत में सुधार नहीं होने पर वीरभद्र सिंह पीजीआई चंडीगढ़ रैफर

हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें वीरवार सुबह आइजीएमसी अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर;

Update: 2019-09-19 14:17 GMT

शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें वीरवार सुबह आइजीएमसी अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

आइजीएमसी चिकित्सा अधीक्षक जनकराज ने यह सूचना देते हुये कहा कि शिमला में धुंध ज्‍यादा होने के चलते उन्हें सांस लेने की दिक्‍कत न बढ़े इसलिये उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री की छाती में भी संक्रमण हो रहा था। इस कारण से भी उन्हें रेफर करना पड़ा। कांग्रेस दिग्‍गज को गत मंगलवाल को अचानक तबीयत खराब होने तथा सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के चलते आइजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

वीरभद्र आठ बार विधायक और छह बार राज्य के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं और प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा हैं।

बतौर कांग्रेस सांसद वह पांच बार लोकसभा में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके बेटे विक्रमादित्‍य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जबकि पत्‍नी प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News