विराट कोहली लेंगे चैरिटी समारोह में हिस्सा

 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस साल नवम्बर में कलकत्ता क्रिकेट और फुटबाल क्लब (सीसी एंड एफसी) की 225वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे;

Update: 2017-09-21 17:05 GMT

कोलकाता।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस साल नवम्बर में कलकत्ता क्रिकेट और फुटबाल क्लब (सीसी एंड एफसी) की 225वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। कोहली के अलावा, 18 नवम्बर को आयोजित होने वाले इस समारोह में अन्य सितारे भी मौजूद होंगे। 

इस समारोह का आयोजन श्रीलंका और भारत के बीच नवम्बर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शाम को होगा। 

क्लब अध्यक्ष अरुण लाल बुधवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच से पहले आयोजित सत्र के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने चैरिटी समारोह के लिए कोहली से संपर्क किया। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण ने संवाददाताओं को दिए बयान में कहा, "इस समारोह के लिए महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह को भी आमंत्रण भेज दिए गए हैं।" इस समारोह में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वी.वी.एस. लक्ष्मण और सौरव गांगुली सहित क्रि श्रीकांत जैसे पूर्व खिलाड़ी मौजूद होंगे। 
 

Tags:    

Similar News