विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़े 204 रन

 कप्तान विराट कोहली(204) के करियर के चौथे दोहरे शतक की मदद से भारत ने बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक छह विकेट पर 620 रन का विशाल स्कोर बना दिया।;

Update: 2017-02-10 17:04 GMT

हैदराबाद।  कप्तान विराट कोहली(204) के करियर के चौथे दोहरे शतक की मदद से भारत ने बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक छह विकेट पर 620 रन का विशाल स्कोर बना दिया, विराट ने 111 रन से आगे खेलना शुरू किया और 246 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 204 रन बनाकर आउट हुये।

विराट के जोड़ीदार अजिंक्या रहाणे ने 45 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और वह 133 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 82 रन बनाकर आउट हुये। रविचंद्रन अश्विन ने 34 रन बनाये। चायकाल के समय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 83 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। 
 

Tags:    

Similar News