विराट कोहली ने नया परफ्यूम वन8 ब्रांड लांच किया​​​​​​​

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना नया परफ्यूम वन8 ब्रांड लांच किया;

Update: 2018-12-04 18:16 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना नया परफ्यूम वन8 ब्रांड लांच किया है। इस ब्रांड में परफ्यूम के अलावा डियोड्रेंट्स और पॉकेट स्प्रे भी मौजूद हैं। 

इस ब्रांड की नई फ्रेग्रेंस सीरीज छह प्रकारों-एक्वा, विलो, इंटेंस, एक्टिव, फ्रेश और प्योर मे उपलब्ध हैं। ब्रांड की जानकारी साझा करते हुए कोहली ने कहा, "वन8 मेरे दिल के बहुत करीब है। ब्रांड और उसके संग्रह के माध्यम से मैं अपने प्रशंसकों से गहरे स्तर पर जुड़ना चाहता हूं और उन्हें अपने व्यक्तित्व के स्पष्ट और आनंदमय पहलू तक पहुंचाना चाहता हूं।"

 

कोहली ने कहा, "मेरे इस पहलू को कभी नहीं देखा गया। मैं चाहता हूं कि हर कोई मेरी यात्रा में बारीकी से शामिल हो। मेरे साथ बढ़े। वन8 फ्रेग्रेंस का लॉन्च इस ब्रांड के प्रस्ताव और मेरे व्यक्तित्व का विस्तार है।"

Excited to launch the all new #one8fragrances, It's been one hell of a ride for the team! 😀 And these have been carefully crafted in France for nearly a year. Check them out on @myntra I hope you guys like them! 😉 pic.twitter.com/a1KNc4IJGi

— Virat Kohli (@imVkohli) December 4, 2018


 

इस नए ब्रैंड वन8 का नाम कोहली की जर्सी की संख्या-18 के नाम पर रखा गया है।

Tags:    

Similar News