धीमे ओवर-रेट के लिए विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में धीमे ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-14 15:15 GMT
मोहाली । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में धीमे ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगा है।
न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत कोहली की टीम का यह पहला अपराध था जिसके कारण उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
आईपीएल की तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज बेंगलोर ने पंजाब के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और आठ विकट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में बेंगलोर की यह पहली जीत है। उसके केवल दो अंक ही हैं।
जीत के बाद कोहली ने माना उनकी टीम के खिलाड़ियों ने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
बेंगलोर का अगला मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।