विराट कोहली वनडे टीम के कप्तान, युवी की वापसी
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भारत की वनडे और ट्वंटी-20 टीमों का भी कप्तान नियुक्त कर दिया और आलराउंडर युवराज सिंह की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हुई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-06 17:00 GMT
मुंबई। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने सफलता के घोड़े पर सवार टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भारत की वनडे और ट्वंटी-20 टीमों का भी शुक्रवार को कप्तान नियुक्त कर दिया और आलराउंडर युवराज सिंह की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो गयी।
देश के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बुधवार को सीमित ओवरों की टीमों की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट को आधिकारिक रूप से इन दोनों फार्मेट में भारतीय कप्तान बना दिया गया है।
विराट वनडे और ट्वंटी-20 टीमों के एकसाथ कप्तान के रूप में अपनी पहली जिम्मेदारी इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरु होने वाली दोनों सीरीज में संभालेंगे।
विराट अब इस तरह खेल के तीनों प्रारूप में भारत के कप्तान बन गये हैं।