अमेठी में दो पक्षों के बीच मारपीट, 12 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में अमेठी के जामों क्षेत्र में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 12 लोग घायल हो गये;
अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के जामों क्षेत्र में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 12 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम जामों इलाके के कहेरुआ गांव में पूर्व महिला ग्राम प्रधान का पुत्र सिंटू मोटरसाइकिल पर जा रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल वर्तमान प्रधान अनवरी के पुत्र से टकरा गयी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। इस घटना में एक पक्ष के आठ और दूसरे पक्ष के चार लोगों घायल हो गये।
घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गांव में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई। गांव में स्थिति सामान्य बताई गई है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से ही चुनावी रंजिश चल रही थी।