विंध्यवासिनी मंदिर में मोदी के नाम से जलेगा मनोकामना ज्योति कलश
छत्तीसगढ़ के धमतरी में अंचल की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्वांर नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के नाम पर मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित की जाएगी।;
धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में अंचल की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्वांर नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के नाम पर मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित की जाएगी।
मंदिर ट्रस्ट समिति से मिली जानकारी के अनुसार किसी समर्थक ने ज्योति कलश के लिए नरेंद्र दामोदर दास मोदी प्रधानमंत्री के नाम पर मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने राशि जमा की है।
उल्लेखनीय है कि अंचल की आराध्य देवी में ज्योत जलाने अब तक 2300 लोगों ने पंजीयन करा लिया है। यहां अमेरिका, कनाडा एवं इंग्लैंड के श्रद्धालुओं ने भी जोत प्रज्वलन के लिए पंजीयन कराया है। छत्तीसगढ़ समेत आसपास के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु भी यहां नवरात्रि के मौके पर मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करते हैं। कल रविवार की शाम गोधूलि बेला में ज्योत प्रज्वलित किये जायेंगे।