विन डीजल भारत आएंगे : दीपिका पादुकोण
हॉलीवुड स्टार विन डीजल अपनी आगामी फिल्म 'ड्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' को प्रमोटर करने महीने के अंत में भारत आएंगे। दीपिका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "विन, भारत आपका इंतजार कर रहा हूं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-03 17:51 GMT
मुंबई। हॉलीवुड स्टार विन डीजल अपनी आगामी फिल्म 'ड्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' को प्रमोटर करने महीने के अंत में भारत आएंगे। दीपिका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "विन, भारत आपका इंतजार कर रहा हूं। आपसे 12 और 13 जनवरी को मिलेंगे।"
यह फिल्म ड्रिपल एक्स श्रृंखला की अगली फिल्म है। इस श्रृंखला की पहली फिल्म 2002 और फिर 2005 में रिलीज हुई थी। दीपिका फिलहाल फिल्म की टीम के साथ मेक्सिको में है।एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "विन, दीपिका के साथ भारत आएंगे। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े अन्य लोग भी आ सकते हैं।"
यह पूछने पर कि वह देश के किन-किन शहरों का दौरा करेंगे?सूत्र ने बताया, "अभी विन किन-किन शहरों का दौरा करेंगे, इसका खाका तैयार नहीं हुआ है।"