बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने तहसीलदार को बनाया बंधक

मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामले की गंभीरता के मद्देनजर सभापुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है

Update: 2018-11-28 18:02 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों द्वारा एक तहसीलदार को कथित तौर पर बंधक बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया गया है कि सड़क नहीं बनने को लेकर चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के रईया और बाल्हा गांव में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था।

इसी बीच क्षेत्र के तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नाराज ग्रामीणों को डराकर मतदान करने का प्रयास किया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उनकों बंधक बना लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने तहसीलदार के बंधक बनाने जाने की खबरों को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया, बस इतना बताया कि मौके पर पुलिस बल भेजा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News