विधिक साक्षरता शिविर लगाकर कर ग्रामीणओं को किया जागरुक

विधिक साक्षरता शिविर लगाकर कर ग्रामीणओं को किया जागरुक;

Update: 2022-11-19 20:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। विधि विभाग एवम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गौतम बुद्ध विश्ववविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में एक विधिक जागरूकता शिविर, स्वच्छता एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गांव जगनपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया।

इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के पैरा लीगल वालेन्टियर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के वालेन्टियर्स ने प्राथमिक विद्यालय जगनपुर के परिसर में किया। इस अवसर स्थानीय नागरिकों की विभिन्न विधिक समस्याओं के निराकरण हेतु सलाह दिए गये। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत फूल एवम फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम के समन्वयक निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ सन्तोष कुमार तिवारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई संयोजक डॉ अजय कुमार कंसल जी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश पाल सिंह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया तथा समस्त कार्यक्रम का निर्देशन किया।

कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता स्थानीय निवासी युवा सामाज सेवी श्री योगेंद्र भड़ाना ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विवि के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) आर. के. सिन्हा एवम कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

Full View

Tags:    

Similar News