अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती से परेशान ग्राम भिलौनी के ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी कमल महान एवं सरपंच बिसौहाराम ध्रुव के नेतृत्व में विद्युत वितरण कंपनी के पहुंच कर अधिक्षण यंत्री को ज्ञापन दिया;

Update: 2017-09-08 15:30 GMT

तिल्दा।  जीरो पॉवर कट घोषित राज्य छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 5 से 7 घंटे अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्राम भिलौनी के ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी कमल महान एवं सरपंच बिसौहाराम ध्रुव के नेतृत्व में विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय कार्यालय पहुंच कर अधिक्षण यंत्री को ज्ञापन दिया।

 ग्रामीण हरिशंकर वर्मा ने बताया कि हर रोज 8 से 10 बार आधे से 2 घंटे तक की कटौती हो रही है।बिजली किसी भी समय गुल हो जाती है, जिससे गृहणियों को भी बहुत परेशानी होती है।अधिक्षण यंत्री ओमप्रकाश पटेल पटेल ने बताया कि ओव्हर लोडिंग शेड की वजह से ऐसा हो रहा है और यह सभी जगह हो रहा है।मैंने अपने सर्विस रिकॉर्ड में सितंबर महीने में विद्युत की इतनी खपत नहीं देखी है।इसकी मुख्य वजह बारिश की कमी है।एक महीने के अंदर समस्या खत्म हो जाने की बात पटेल ने ग्रामीणों से कही है। ज्ञापन देने सरपंच के साथ बोदूराम बघेल,चिंताराम बघेल,हिरावन यादव,भरतलाल वर्मा,परमानंद यदु,पिंकु यदु,साखा राम धृतलहरे, बैसाखू बघेल,भरतसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News