विद्युत विभाग की टीम पर गांव वालों ने किया हमला
राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र के रायबका गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर गांव वालों ने अचानक हमला कर दिया;
अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र के रायबका गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर गांव वालों ने अचानक हमला कर दिया जिसमें तीन टेक्नीशियन सहायक कर्मचारी घायल हो गए ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिजली चोरी पकड़ने के लिए 10 लोगों की टीम गई थी जिनमें दो जेईएन और बाकी टेक्नीशियन कर्मचारी शामिल थें। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल कर्मचारियों का मेडिकल कराया।
जेईएन दिलीप मीणा और घायल रघुवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह छह बजे वह बिजली चोरी पकड़ने के लिए रायबका गांव में गए थे जिन पर गांव वालों ने लाठी पत्थरों से विद्युत कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले में रघुवीर सिंह, मुकेश बैरवा, नरेश सैनी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरु कर दी।